Gentleman Ka Feminine Gender Kya Hoga – जेंटलमैन का स्त्रीलिंग

चलिए देखते है Gentleman Ka Feminine Gender क्या होता है, और फेमिनिन यानि स्त्रीलिंग किसे कहते है. इसके बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी ताकि आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी कम शब्दों में देखने के लिए मिले सके क्योंकि स्टूडेंट्स को ऐसी जानकारी लेना काफी महत्वपूर्ण होता है. अक्सर ऐसे प्रशन एग्जाम में काफी बार पूछे जाते है. इसलिए यहाँ आपको स्त्रीलिंग के जेंडर के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी दी जा रही है.

Gentleman Ka Feminine Gender

Gentleman का फेमिनिन जेंडर Lady होता है. इसे हिंदी में सज्जन कहते है और इसका स्त्रीलिंग महिला होता है. Feminine का हिंदी अर्थ स्त्रीलिंग होता है और इसकी परिभाषा जिन संज्ञा शब्दों से हमें स्त्री जाति का बोध होता हैं, वे स्त्रीलिंग शब्द कहलाते हैं.

आशा है करते है की Gentleman Ka Feminine Gender क्या है इसके बारे में कम्पलीट जानकारी मिल गई होगी और यह भी पता चल गया होगा की फेमिनिन का हिंदी अर्थ क्या होता है. इसके आलावा स्त्रीलिंग किसे कहते है इसके बारे में भी पूरी डिटेल में जानकारी देने की कोशिश की है.

स्त्रीलिंग से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल:-

  1. Gentleman Ka Opposite Gender क्या होता है?

    जेंटलमैन/सज्जन का अपोजिट जेंडर Lady यानि महिला है.

  2. Lady Ka Masculine Gender क्या होता है?

    लेडी/महिला का पुल्लिंग Gentleman यानि सज्जन है.

यह भी देखें:-

Poet Ka Feminine Gender

Emperor Ka Feminine Gender

Leave a Comment